प्रयागराज,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खुदकुशी के लिए प्रेमिका को उकसाने के आरोपी कासगंज के लौखी उर्फ लोकी उर्फ लोकमान की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने याची अधिवक्ता को सुनकर दिया है।
अधिवक्ता का कहना था कि याची को झूठा फंसाया गया है। याची व मृतका प्रेमी थे। जिससे लड़की के परिवार वाले नाराज थे। उन्होंने उसकी हत्या की और याची पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में कासगंज थाने में झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। याची के अधिवक्ता का कहना था याची भागेगा नहीं,न ही साक्ष्य से छेड़छाड़ करेगा।
न्यायालय ने आरोप की प्रकृति, साक्ष्य व दंड की संभावना, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए याची को जमानत पाने का हकदार माना। वह 17 मार्च 25 से जेल में बंद हैं। न्यायालय ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली और उसे व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति लेकर रिहा करने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
तिरुमला मंदिर परिसर में राजनीतिक बयान देने पर वाईएसआर कांग्रेस नेता पी रवींद्रनाथ रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया डिनर का आयोजन, विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा
अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार की रणनीति, कृषि-डेयरी सेक्टर में समझौता नहीं
कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं, जनता को कर रहे गुमराह: जगमोहन आनंद
सेवा और आध्यात्मिकता की मिसाल कलाबेन पटेल का निधन