नगर निगम की ओर से दीपोत्सव के मौके पर 1000 ड्रोन की मदद से होगा शो का आयोजन
मुरादाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पीतलनगरी मुरादाबाद की पहचान में वार मेमोरियल त्रिशूल और जुड़ जाएगा. आगामी 18 नवंबर को शहर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. इस दिन बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे निर्मित वार मेमोरियल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व Chief Minister योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है. इसके साथ ही एक शाम शहीदों के नाम से कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें मंडल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. भव्य ड्रोन शो का लोग लुत्फ उठा सकेंगे. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गुरुवार को बताया कि वार मेमोरियल का काम लगभग अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.
त्रिशूल नामक इस वार मेमोरियल को नगर निगम की ओर से Indian सेना के वीर सैनिकों की याद में तैयार किया गया है. साथ ही, दिल्ली रोड से वार मेमोरियल तक बनने वाले शहीद पथ का लोकार्पण भी इसी दिन होगा. पिछले वर्ष नगर निगम की ओर से दीपोत्सव के मौके पर छह सौ ड्रोन की मदद से शो का आयोजन किया गया था. इस बार ड्रोन की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी गई है. करीब 25 मिनट चलने वाले इस ड्रोन शो में शहीदों को विशेष सम्मान दिया जाएगा. अधिकारियों का दावा है कि इसे पांच किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकेगा. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहीदों को समर्पित करते हुए विशेष आयोजन किए जाएंगे. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Jokes: एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी, किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया, अगर आज रात तक पैसे... पढ़ें आगे
हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो-ओरेंज अलर्ट, तापमान गिरा
अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 90 रन पर खोए 5 विकेट
ये तो गजब हो गया: महिला ने` लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?