रोम, 1 अप्रैल . इटली की टेनिस स्टार जैस्मिन पाओलिनी ने अपने कोच रेंजो फुरलान से 10 साल बाद अलग होने की घोषणा की है. 29 वर्षीय पाओलिनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की.
10 अद्भुत सालों के बाद, मैं रेंजो फुरलान को उनके योगदान के लिए तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं. उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी, पाओलिनी ने लिखा.
फुरलान के मार्गदर्शन में पाओलिनी ने शानदार प्रगति की. 2024 में वह फ्रेंच ओपन और विंबलडन की उपविजेता रहीं, पेरिस ओलंपिक में डबल्स स्वर्ण पदक जीता और इटली को बिली जीन किंग कप जीतने में मदद की. इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी बनीं. फुरलान को उनके बेहतरीन कोचिंग योगदान के लिए डब्ल्यूटीए कोच ऑफ द ईयर का सम्मान भी मिला.
पाओलिनी ने फुरलान के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, रेंजो मेरे लिए सिर्फ एक कोच ही नहीं, बल्कि मेरे व्यक्तित्व के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्ति रहे हैं. उनसे मिली सीख हमेशा मेरे साथ रहेगी. मैं उनके समर्पण, जुनून और मूल्यों के लिए उनकी बेहद सम्मान करती हूं.
हालांकि, 2025 सीजन में पाओलिनी का प्रदर्शन अब तक उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में बाहर हो गईं और मियामी ओपन के सेमीफाइनल में नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका से हार गईं.
फ्रेंच ओपन की शुरुआत 25 मई से हो रही है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाओलिनी अपने पूर्व कोच के बिना पिछली सफलता को दोहरा पाएंगी.
—————
दुबे
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी पापा मुझे मारते क्यों हैं?
आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द; कहानी जानकर कांप जाएगी रूह ⁃⁃
खनन माफियाओं की खैर नहीं! बूंदी में विशेष अभियान शुरू, अब संवेदनशील इलाकों में होगी 24x7 निगरानी
हेमंत सरकार तुष्टिकरण की आड़ में आदिवासी समाज की आवाज दबाने की कोशिश कर रही : बाबूलाल मरांडी
साउथ फिल्म में डेब्यू को तैयार धीरज धूपर, बोले- 'मेरा पहला प्यार टेलीविजन रहेगा'