सागर, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा में शनिवार को दो पक्षों में विवाद के बाद भीड़ ने दुकान में आग लगा दी. उपद्रवियों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी. उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी. हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि गांव की एक युवती को वर्ग विशेष का युवक अपने साथ ले गया, जिसको लेकर विवाद गरमाया है. आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है. गांव में तनावपूर्ण हालात हैं. एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
पथराव के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को पैर में चोट लगी. वहीं एसपी विकास शाहवाल के हाथ के अंगूठे में पत्थर लगा है. दोनों घायल हुए हैं. सानौधा उपद्रव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद और अपनी पहचान छिपाकर बेटियों को गुमराह करने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा. ऐसी गतिविधियां नहीं करने दी जाएंगी.
तोमर
You may also like
SM Trends: 20 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
आखिरकार वह समय आ ही गया! क्या भारत समेत दुनिया में दिखाई देने वाला है ट्रंप के टैरिफ का असर?
इस मंदिर में जाते ही पुरुष ले लेते हैं महिला का रूप, इसका रहस्य जानकर होगी बड़ी हैरानी ∘∘
बिहार को 'डबल इंजन' नहीं, एक ही 'पावरफुल इंजन' की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे (लीड-1)
आधी रात कुत्ते का रोना और कौए का चिल्लाना. दोनों देते हैं ये खतरनाक संकेत ∘∘