Next Story
Newszop

कुशाभाऊ ठाकरे की जीवन शैली और सिद्धांत भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. कुशाभाऊ ठाकरे को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. ठाकरे जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया था। वे संगठन के कुशल शिल्पकार थे, जिनकी सांगठनिक दक्षता ने हजारों-लाखों व्यक्तियों को राष्ट्रप्रेम, जनसेवा और जनसंघ से जोड़ा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. ठाकरे जी का यह विचार कि राष्ट्रहित सदैव सर्वोपरि है, आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी जीवन शैली और सिद्धांत भावी पीढ़ियों को देश सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर होने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने अपने कुशल मार्गदर्शन से कई पीढ़ियों को संवारा और राष्ट्रभक्तों की फौज तैयार की। वे तपोनिष्ठ थे, हम सभी सदैव उन्हें स्मरण करते रहेंगे।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, समाजसेवी हितानंद शर्मा, रवीन्द्र यति, आलोक संजर, ध्रुवनारायण सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now