गोपेश्वर, 24 मई . चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी इंटर कॉलेज गोपेश्वर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संघ और विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन के पर बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि विद्यालय की सकारात्मक और प्रेरणादायक शिक्षा प्रणाली से बच्चों का भविष्य उज्जवल और सुनहरा बनेगा.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक बुटोला ने कहा कि वर्तमान समय में जरूरी है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. बेहतरीन शिक्षा से ही छात्रों को संस्कारवान बनाया जा सकता है. उन्होंने विद्यालय के सभागार के लिए तीन सौ फर्नीचर तथा मुख्य द्वार से प्रार्थना स्थल तक टाइल्स लगाने की घोषणा तथा जिला योजना मद से विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण का आश्वासन भी दिया.
इस अवसर पर शिक्षक-अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें चंडी प्रसाद तिवारी अध्यक्ष, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह पदेन उपाध्यक्ष, विजय पंत और कुलदीप करासी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए. कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में भव्य रूप से किया गया. इस अवसर पर ऊषा रावत, गोविंद सिंह सजवाण, आनंद सिंह पंवार, शिक्षक दीवान सिंह कंडेरी, अनूप खंडूरी, कुंवर सिंह रावत, महेंद्र हिंदवाल, विनोद पुरोहित, जयेंद्र पंवार, नवनीत सिंह, प्रमोद पांडेय, जगमोहन सिंह, भूमिका चौहान, श्रीमती सोनी जोशी, सूरज पुंडीर, विजय पंत आदि मौजूद रहे.
विद्यालय प्रबंधन समिति का हुआ गठन
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया. इसमें आरती रावत अध्यक्ष, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह पदेन सचिव, मंजू देवी, शिक्षक धर्म सिंह चौहान पदेन सदस्य, तथा अभिभावक मंजू राणा और वीरेंद्र आर्य सदस्य चुने गए.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
शोएब बशीर की फिरकी में फंसे जिम्बाब्वे, इंग्लैंड ने पारी और 45 रन से जीता टेस्ट
भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए संस्कृत का उत्थान जरूरी: रामाशीष
समर्पण शाखा के टॉक शो से लाभान्वित हुई महिलाएं
श्याम मंदिर में 157 वें भंडारा का आयोजन
विदेश मंत्री ने जर्मनी में आतंकवाद के खिलाफ देश की सख्त नीति को दोहराया : आनंद दुबे