रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त माह के पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया गया.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी लाभुकों से अपील किया है कि ऐसेे लाभुक जिन्हें अब तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने आधार कार्ड की एनसीआई मैपिंग (आधार सीडिंग) करा लें. यह प्रक्रिया पेंशन प्राप्ति के लिए जरूरी है.
जिला प्रशासन ने कहा कि सभी लाभुक, जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अब तक बेनिपिफशियरी सत्यायपन ऐप या अन्य माध्यम से जमा नहीं हुआ है, वे जल्द अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या समाहरणालय में जाकर डीएलसी जमा करा दें. प्रशासन ने कहा है यदि डीएलसी जमा नहीं कराई गई तो लाभुक की पेंशन बाधित होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभुक की होगी.
वहीं जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 51,211, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 11,299, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 345 है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी का निधन, लंबे समय से कोमा में थे
Delhi: ट्रक के पिछले पहिये में फंसकर घिसटता रहा 8 साल का बच्चा, लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर भागा, दर्दनाक मौत
PMKSNY- PM किसान योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री हैं जरूरी, जानिए पूरी डिटेल्स
अरब सागर से उठा सीजन का पहला समुद्री तूफान चक्रवात शक्ति, रास्ते से लेकर रफ्तार तक, IMD ने की ये भविष्यवाणी
Rules Change- 1 अक्टूबर से बदल गए हैं गैस सिलेंडर से लेकर FD तक के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स