-कंपनी में बम स्क्वॉड समेत पुलिस का काफिला पहुंचा
वडोदरा, 10 अप्रैल . वडोदरा के धनोरा के समीप स्थित गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कंपनी के एमडी को ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही जवाहरनगर थाने की पुलिस बम स्क्वॉड के साथ जांच में जुट गई है.
डीसीपी जेसी कोठिया ने गुरुवार को बताया कि धमकी भरा ई-मेल जीआईपीसीएल के एमडी को भेजा गया है. ई-मेल में कंपनी के अंदर बम रखे जाने की जानकारी दी गई है. पुलिस को जानकारी मिलने पर एसओजी, बीडीडीएस की टीम, लोकल पुलिस, डीसीबी क्राइम समेत पुलिस टीम जांच में जुट गई है. फिलहाल किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. मेल कहां से भेजा गया, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. करीब 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन में किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने से फिलहाल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
खरगोनः एसएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हरियाणा : निजी अस्पताल के आईसीयू में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार
Usher के विवादास्पद व्यवहार पर फैंस का गुस्सा
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल का दिन इन राशियों के लिए साबित हो सकता है बेहद लाभकारी
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम