जौनपुर, 27 मई . सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठापुर ग्राम सभा के करीब मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दादा और एक पोती की मौत हो गई. जबकि एक पोती को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.
बोधापुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा (60) अपनी दो पोतियों महक (13)और परी (10) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गुदरीगंज से छोले-फुल्की खिलाकर घर लौट रहे थे. जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमानंद और महक की मौके पर ही मौत हो गई. परी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना में मछलीशहर की तरफ जा रहा एक खाली ऑटो रिक्शा भी पलट गया, जिससे उसका चालक कल्लू (रसूलपुर निवासी) घायल हो गया.स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर गुदरीगंज के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. घायल ऑटो चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल परी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
हिसार : 190.49 लाख रुपये से बनेगा आदमपुर मंडी में आरसीसी रोड : भव्य बिश्नोई
फरीदाबाद : बरसात से पहले सडक़ों के मरम्मत कार्य को करें पूरा : सतबीर मान
हिसार : सलेमगढ़ में निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का संदेश दिया
मंदिर गई बुजुर्ग की बाइक सवारों ने चैन लूटी
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने हटवाया अतिक्रमण