Next Story
Newszop

रिहाइश के लिहाज से बेहद खास है गोरक्ष एंक्लेव: मुख्यमंत्री

Send Push

image

image

image

image

गोरखपुर, 5 अप्रैल . रामगढ़ताल इलाके में जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) द्वारा बनाया गया गोरक्ष एंक्लेव रिहाइश के लिहाज से बेहद खास और पॉश है. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीडीए की बहुमंजिली आवासीय योजना गोरक्ष एंक्लेव का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने छह आवंटियों को प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की और सभी आवंटियों को उनके आवास के लिए बधाई दी.

गोरक्ष एंक्लेव का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने इसके मैप का अवलोकन कर अधिकारियों से पूरी योजना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने 102 नम्बर के फ्लैट में जाकर निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद मंच से उन्होंने छह आवंटियों अरुण कुमार श्रीवास्तव, नलिनी जायसवाल, जूही श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल, रवि कुमार श्रीवास्तव और आकाश जायसवाल को अपने हाथों से फ्लैट की प्रतीकात्मक चाबी भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आवासीय योजना में रहने वालों को रामगढ़ताल की सुंदरता को देखने और इसकी आबोहवा में रहने का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीडीए आवासीय योजनाओं के साथ ही सामुदायिक स्तर पर भी सुविधा देने का काम कर रहा है. बहुत सारे पारिवार हैं जो अपने मांगलिक व अन्य आयोजनों के लिए महंगे होटल में पैसा नहीं खर्च कर सकते. उनके लिए कम पैसे में बेहतरीन सुविधा से युक्त उत्सव भवन की व्यवस्था बनाई जा रही है. इसमें जीडीए के साथ नगर निगम ने भी पहल की है. सीएम ने कहा कि गोरखपुर में अब तक छह उत्सव भवन बन चुके हैं. इससे लोगों को अब सड़क पर नहीं बल्कि एक बेहतरीन और सुरक्षित स्थान शादी और अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध सस्ते दर पर उपलब्ध रहेगा. सीएम ने कहा कि गोरखपुर में स्पोर्टस की सुविधा को भी आगे बढ़ाया जा सके इसके लिए बाबा राघवदास के नाम पर भाटी विहार में एक बेहतरीन केन्द्र आउटडोर-इनडोर स्पोर्ट्स की सुविधा जीडीए की मदद से प्रारम्भ हो चुका है. राप्ती नगर में भी एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है.

गोरक्ष एंक्लेव में 86 फ्लैट्स

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि 55 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट गोरक्ष एंक्लेव को 4313 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत दो ब्लॉक में एचआईजी और एमआईजी श्रेणी के कुल मिलाकर 86 फ्लैट बनाए गए हैं. गोरक्ष एंक्लेव में ड्यूपलेक्स क्लब हाउस, ड्यूपलेक्स जिम, बेसमेंट एवं स्टिल्ट में कुल सौ कारों की पार्किंग, दोनों ब्लॉकों में कुल मिलाकर छह लिफ्ट, एसटीपी और फायर फाइटिंग की भी व्यवस्था है.

—————

/ प्रिंस पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now