पटना, 27 मई . बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी क्षेत्र में सोमावार देर रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए हैं. ड्रोन देखे जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
नेपाल सीमा के कमला निगरानी और सुरक्षा बिंदु (बीओपी) इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए हैं. ड्रोन उत्तर से पूर्व की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर तुरंत पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए. ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
जयनगर एसएसबी बटालियन 48 वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने जानकारी दी कि जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने ड्रोन को बीती देर रात वापस जाते देखा है. जिसके बाद एसएसबी जवानों को अलर्ट किया गया है. विवेक ओझा ने बताया कि इसकी सूचना दिल्ली और दरंभगा एयरपोर्ट को दी गई है.
डिप्टी कमांडेंट ओझा ने यह भी बताया कि उड़ान उपकरणों के बारे में नेपाली सुरक्षा बलों से पूछताछ की गई थी, लेकिन नेपाली अधिकारियों ने ऐसे किसी भी प्रयोग से इनकार किया है. ड्रोन की वास्तविक स्थिति और उद्देश्य की जांच अभी भी जारी है. उल्लेखनीय है कि आगामी 29 से 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में उनके दौरे से ठीक पहले भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन की आवाजाही देखी जाना एक गंभीर विषय है.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न आयोग नहीं करेगा बर्दाश्त : प्रतिभा कुशवाहा
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और अध्यादेश के विरोध में उतरे सेवायत, की नारेबाजी
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया न्यूबॉर्न केयर यूनिट का उद्घाटन
अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए : ऋतु शाही
कन्नौज: परफ्यूम पार्क की उपेक्षा और इत्र उद्योग की बदहाली पर सपा का धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन