लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त होने वाले विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में दूसरा प्रमुख कार्य जाति बिरादरी के प्रमुखों के साथ बैठक करने का है. अवध प्रान्त में आगामी 05 नवंबर से 16 नवंबर के बीच सामाजिक सदभाव बैठकें खण्ड एवं नगर स्तर पर आयोजित की जायेंगी. इसकी तैयारी में संघ के पदाधिकारी लगे हैं. अवध प्रान्त के सामाजिक सदभाव के प्रान्त प्रमुख राजेन्द्र इस संबंध में विभाग स्तर पर बैठकें कर चुके हैं. इन बैठकों में आने वाले प्रमुख जाति बिरादरी के अगुआ की सूची भी बन चुकी है. संघ की ओर से बैठक में आने के लिए उनसे व्यक्तिगत मिलकर बातचीत की जा रही है. इस कार्य में जागरण श्रेणी के कार्यकर्ताओं संघचालक व कार्यवाह को लगाया गया है. बैठक में पंच परिवर्तन, हिन्दुत्व की अवधारणा, समाज में व्याप्त बुराइयों एवं संघ व समाज से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा होगी. जाते समय उन्हें संघ का साहित्य भी भेंट किया जायेगा.
विविध मत, पंथ सम्प्रदायों के लोग आयेंगे खण्ड व नगर स्तर पर आयोजित होने वाली सामाजिक सदभाव की बैठकों में विभिन्न जाति बिरादरी के प्रमुख एवं प्रभावी लोगों को बुलाया जायेगा. इसमें आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रमुख व विविध मत, पंथ सम्प्रदायों को मानने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों को बुलाया जायेगा.
सामाजिक सदभाव के प्रान्त प्रमुख राजेन्द्र ने बताया कि निर्दोष, निर्भय, संगठित हिन्दू समाज खड़ा हो. समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलना होगा. सभी जाति भेदभाव से ऊपर उठकर हिन्दू इस नाते सोचें एवं देश भक्ति का भाव जगा कर राष्ट्र कार्य में सहभागी बनें. किसी भी जाति बिरादरी की समस्या हमारी सामूहिक समस्या है. यह भाव बने. राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए संगठित हिन्दू समाज एक साथ आए. समाज परस्पर सहयोगी बने. इस उद्देश्य से यह बैठकें आयोजित की जा रही हैं. राजेन्द्र ने कहा कि शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ ही अनेक आयोजन संघ ने सुनिश्चित किए हैं. पथ संचलन के कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं. अब सामाजिक सदभाव बैठकें 05 नवम्बर से शुरू होंगी.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया

तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं, वक्फ कानून राज्य सरकार नहीं हटा सकती : किरेन रिजिजू

IG का पुलिस को अल्टीमेटम: सुधर जाओ! नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे...

नरेश मीणा ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय : भाजपा के बागी रामपाल ने पर्चा वापस लिया

रूस के मिसाइल परीक्षण पर ट्रंप बोले- 'उनके क़रीब ही है हमारी एक परमाणु पनडुब्बी'




