Next Story
Newszop

गढ़िया पुल के पास दुकान में चोरी, लग्जरी कार से आए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Send Push

औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड स्थित एक दुकान में बीती रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर लग्जरी कार से पहुंचे और दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल, नगदी और जेसीबी मशीन के पार्ट्स चोरी कर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

गढ़िया राय सिंह निवासी शिवाजी दुबे पुत्र ओम शंकर दुबे ने बताया कि उनका कार्यालय गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड पर स्थित है। रात करीब 2:45 बजे एक लग्जरी कार से अज्ञात चोर आए और कार्यालय में घुसकर वहां रखे जेसीबी मशीन के पार्ट्स, ₹2500 नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।

घटना के बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर कैद थीं। पीड़ित ने फुटेज और तहरीर अजीतमल कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदुस्थान समाचार कुमार

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Loving Newspoint? Download the app now