जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर देश के सभी संसदीय क्षेत्र में यूनिटी मार्च @150 का आयोजन किया जा रहा है. इसी तारतम्य में Indian जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा यूनिटी मार्च के प्रथम दिवस केंट एवं पश्चिम विधानसभा में सांसद आशीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, केंट विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज की उपस्थिति में मंगलवार को पद यात्रा निकाली गई.
जबलपुर महानगर में यूनिटी मार्च का शुभारम्भ केंट विधानसभा अंतर्गत भारतमाता चौक पेंटीनाका से किया गया, भारत माता के पूजन के उपरांत यात्रा प्रारम्भ हुई जो सदर मेन रोड होते हुये शहीद भगत सिंह चौक कटंगा पहुंची जहाँ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात पश्चिम विधानसभा की यात्रा प्रारम्भ हुई जो गोरखपुर बाज़ार होते हुये आध शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक पहुंची जहाँ प्रथम दिवस की यात्रा का विराम हुआ.
सांसद आशीष दुबे ने इस अवसर पर कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत माता की सेवा करने के साथ वर्तमान भारत की इबारत लिखने का काम किया. सरदार पटेल ने केवल देश को आज़ादी दिलाने में भूमिका नहीं निभाई, बल्कि उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत का नक्शा तैयार किया. उन्होंने अंग्रेजों की सार्वभौम सत्ता के बाद आने वाली चुनौतियों का समाधान पहले से ही खोज लिया था. स्वतंत्रता के संघर्ष के बीच, जब देश विभाजन की भीषण पीड़ा से गुजर रहा था, तब भी उन्होंने अटूट विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ कहा कि “मुझे भारत माता की सेवा करनी है.” सरदार पटेल ने जो ठान लिया, उसे पूरा करके दिखाया. वे केवल नीति निर्माता नहीं, बल्कि भारत की एकता के शिल्पकार थे.
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा सरदार पटेल का जीवन कर्तव्य, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है. वे केवल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के वास्तुकार थे. उन्होंने प्रशासनिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व से Indian लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. आज जबलपुर महानगर में विकसित और अखंड भारत के संकल्प को लेकर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है.
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचारों को धरातल पर उतारा जा रहा है. यदि हम सब उनके बताए मार्ग पर चलकर एकता, परिश्रम और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर काम करेंगे तो भारत न केवल सशक्त बनेगा, बल्कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य भी प्राप्त हो जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान गत दिवस दिल्ली में हुये बम विस्फोट में अपनी जान गँवाने वाले मृतक जनों को दो मिनिट का मौन रखकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, शरद अग्रवाल, महामंत्री पंकज दुबे, संदीप जैन, अश्वनी पराँजपे अभय सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा, जय सचदेवा, कमलेश अग्रवाल, सोनू वचवानी,रौनक अग्रवाल, मनीष जैन कल्लू, सुरेश पांडे, अखिलेश तिवारी, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा, जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं

सांसों पर 'सीधा हमला'! दिल्ली में प्रदूषण का महासंकट, AQI 425 पार, इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-3 की 'सख्ती' शुरू

'स्क्विड गेम' एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत

एग्जिट पोल पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा, 'जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं'




