सोनीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी
टेस्ट (सीईटी) 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई को परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और
निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। शनिवार को हरियाणा
कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा
लिया और जिला परिषद स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस आयुक्त ममता
सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान और एसडीएम सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिले में कुल 58 परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें पांच अलग-अलग जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि परीक्षा के दौरान
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में चीनी मिल आहुलाना की प्रबंध
निदेशक अंकिता वर्मा को मुरथल अड्डा, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज, जानकीदास कपूर स्कूल जैसे
प्रमुख केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ एसीपी शहर राहुल देव तैनात रहेंगे।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षक अभियंता मनोज कुमार को आर्या स्कूल, हिंदू कॉलेज, और
नवयुग स्कूल समेत विभिन्न केंद्रों का दायित्व सौंपा गया है, साथ में एसीपी मोहाना
ऋषिकांत सहयोग करेंगे।
राई खंड के बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार को गेटवे इंटरनेशनल, ब्राईट
स्कॉलर, डीसीआरयू मुरथल सहित कई संस्थानों की निगरानी सौंपी गई है। उनके साथ एसीपी
सोनीपत देवेन्द्र तैनात किए गए हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता
राजीव गुप्ता को डीएवी पुलिस स्कूल, ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल सहित विभिन्न केंद्रों
पर ड्यूटी दी गई है, साथ में एसीपी राजदीप मोर रहेंगे।
इसके अलावा खंड विकास अधिकारी अंकुर को मॉडल टाउन, ब्रह्म
कॉलोनी, पटेल नगर और डीएवी मल्टीपर्पज स्कूल जैसे केंद्रों का निरीक्षण करने का दायित्व
दिया गया है, उनके सहयोग में एसीपी मुरथल मलकित सिंह नियुक्त हैं।
प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, गोपनीयता और
सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं
और पूरी सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)