Next Story
Newszop

मंत्री राव नरबीर ने गुरुग्राम में जलभराव के चिन्हित स्थानों का किया निरीक्षण

Send Push

-राव ने कहा, जलभराव वाले प्रत्येक पॉइंट्स पर अधिकारियों की तय की जाए जिम्मेदारी-कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को एक महीने में अवैध मीट की दुकानों को बंद करने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 3 मई . गुरुग्राम में हुई बेमौसम बारिश के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति व उसके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का शनिवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने निरीक्षण किया. ैबिनेट मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सिकन्दरपुर, सेक्टर-27, 28, 43, 51,54 56, शिव नादर स्कूल रोड, वजीराबाद, आर्टिमिस अस्पताल रेड लाइट, मैफील्ड गार्डन, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, मार्बल मार्किट सेक्टर 34, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, मानेसर ड्रेन, गाडोली कलवर्ट, बसई चौक, माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर 31 अटलांटिस रोड तथा राजीव चौक स्थानों का दौरा किया. उन्होंने नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुरुग्राम में जलभराव वाले प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें, ताकि बरसात के समय इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. राव नरबीर ने कहा कि कोई अधिकारी तबादले का बहाना बनाकर बच नही सकता. पिछले अधिकारी की जगह जो भी नया अधिकारी आएगा. उसे भी संबंधित जलभराव वाले पॉइंट की लिखित में जिम्मेदारी लेनी होगी. राव ने कहा कि संबंधित पॉइंट्स पर जिस अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाए. उसके मोबाइल नम्बर पब्लिक डोमेन में अवश्य शेयर किए जाएं, ताकि आवश्यकता पडऩे पर संबंधित क्षेत्र के नागरिक उनसे सीधे संर्पक कर सके.

राव नरबीर सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम सभी की जनता के प्रति जवाबदेही है. मॉनसून में गुरुग्राम जिला जलभराव मुक्त रहे व लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से अगले दो महीनों में धरातल पर गंभीरता से कार्य करना होगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य में जहां कहीं भी सडक़ निर्माण किया जाए, वहां सेंटर मर्ज को ना ढका जाए. साथ ही जिन स्थानों पर ब्रेकर की आवश्यकता है वहां केवल टेबल टॉप ब्रेकर ही बनाए जाएं.

एक महीने में अवैध मीट की दुकानों को बंद करने के दिए निर्देश

राव के निरीक्षण दौरे में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में मीट की दुकानें हैं. जोकि अपनी दुकानों के कूड़े को सीधे ड्रेनेज अथवा सीवरेज में डाल रहे हैं. जिससे ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने के साथ साथ बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. कैबिनेट मंत्री ने लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक महीने में ऐसे स्थानों पर सभी अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाएं.

Loving Newspoint? Download the app now