यमुनानगर, 5 अप्रैल . अनाज मंडियों में गेहूं की आवक के समय मंडियों की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शनिवार को छछरौली, बिलासपुर और जगाधरी अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपमंडल अधिकारी सोनू राम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें.
शनिवार को इस दौरान जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अनाज मंडी जगाधरी में किसानों की फसल की आवक को लेकर हो रहे इंतजामात का जायजा लिया,वहीं आढ़ती व किसानों से उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा ताकि समय रहते सारे इंतजाम को पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा कि जगाधरी की अनाज मंडी में किसानों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है व एक बूथ भी तैयार किया गया है, ताकि किसानों की परेशानियों को समय पर हल किया जा सकें.
गौरतलब है कि एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन बदलते मौसम के चलते अभी किसानों की पूरी फसल मंडियों में नहीं पहुंची है. अभी तक जगाधरी की अनाज मंडी से केवल 20 गेट पास ही जारी हुए है. लेकिन जल्द ही अनाज मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए इंतजाम में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इसी को लेकर आज जिले की अनाज मंडियों का दौरा किया गया है और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ⁃⁃
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ ⁃⁃
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार ⁃⁃
पति के सामने 3 लोग करते रहे बीवी से रेप. चीखती चिल्लाती रही, मगर दरिंदें… ⁃⁃
दुकानदारों की धोखाधड़ी: ग्राहकों को कैसे ठगते हैं फलवाले