जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध अपनी कुल भराव क्षमता के 94 प्रतिशत तक भर चुका है। सोमवार सुबह 6 बजे बांध का जल स्तर 315.17 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी पूर्ण जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बीते 24 घंटे में 27 सेंंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है, हालांकि इस अवधि में कैचमेंट क्षेत्र में कोई वर्षा नहीं हुई। इस मानसून सत्र में अब तक बीसलपुर में 597 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो हाल के वर्षों में सर्वाधिक है। बांध की सहायक त्रिवेणी नदी इस समय 3.30 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से बह रही है। यदि पानी की आवक इसी गति से बनी रही, तो मंगलवार दोपहर तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं, जिससे अतिरिक्त पानी को बनास नदी में छोड़ा जाएगा।
इस बीच बीसलपुर के गेट खोलने को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों का प्रशासन ने खंडन किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोमवार को गेट नहीं खोले जाएंगे और मंगलवार को स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक
आंगनबाड़ी के बच्चों के यूनिफॉर्म सिलेंगी जीविका दीदियां, सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
रुपौली में तेजी से फैला बाढ़ का पानी, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
जेनरेटर में गमछा फंसने से युवक की मौत
संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, तटबंधों की नियमित निगरानी का निर्देश