रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची का व्यापारिक केंद्र अपर बाजार, जो कभी समृद्धि और भीड़भाड़ के लिए जाना जाता था, बदहाली की मार झेल रहा है। यह बातें रांची सिटीटन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अपर बाजार में भीड़ तो है लेकिन ग्राहक नहीं रहते है। यहां दुकानें तो हैं लेकिन कारोबार न के बराबर चल रहा है। निराला ने आरोप लगाया कि नगर निगम और प्रशासन ने बार-बार आग्रह के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बकरी बाजार का कूड़ा डिपो और सेवा सदन रोड के जलजमाव ने अपर बाजार को नर्क बना दिया है।
निराला ने कहा कि अपर बाजार की सभी गलियां अतिक्रमण के कारण जाम हो चुकी हैं। यहां न तो पार्किंग की सुविधा है और साफ-सफाई की। यहां जल निकासी के अभाव में बरसात के दिनों में दुकानों के सामने गंदा पानी भर जाता है। हजारों लोगों की आवाजाही के बावजूद शौचालय की पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इस कारण से ग्राहक अब मॉल और ऑनलाइन बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इससे व्यापारी घाटे में कारोबार करने को विवश हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
'योगी मॉडल' से बदला उद्योग जगत का नक्शा, 2024-25 में रिकॉर्ड 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़