Next Story
Newszop

अनियंत्रित ट्रेलर 20 फीट खाई में गिरा, चालक गंभीर

Send Push

मीरजापुर, 4 मई . चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र में रविवार भोर करीब 3 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सक्तेशगढ़ चाैकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज भाेर के समय एक ट्रेलर राजगढ़ से लोहा के गाटर लादकर चुनार की ओर जा रहा था. जैसे ही वाहन परमहंस आश्रम मोड़ के समीप पहुंचा, वह अचानक संतुलन खोकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रेलर का इंजन अलग हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी टहलने निकले स्थानीय लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और चालक काे वाहन में फंसा

देखकर पुलिस काे सूचना दी. माैके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर लोगों की मदद से चालक को बाहर निकालत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ भेजा. घायल की पहचान अमजद खान (35) निवासी बिलासी थाना मयूरपुर, जिला सोनभद्र के रूप में हुई है.

—————-

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now