पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोटे अनाज(मिलेटस) की खेती को बढावा देने को लेकर शनिवार को बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत स्थित गोखुला गांव में सावा प्रत्यक्षण के तहद 15 कृषकों को 4 किलो सावा का बीज एवं 4 लीटर जैविक (खाद, फफूंदनाशी एवं कीटनाशक) उपादान निशुल्क वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है,कि मिलेट अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सावा प्रत्यक्षण के लिए इस पंचायत के किसान चयनित किये गये है,जिसमे महेन्द्र राय, श्याम लाल राय,सिकिन्दर राय, उपेन्द्र कुशवाहा, गोपीचंद महतो, लाल बाबू राय सहित अन्य किसान शामिल है। इन सभी किसानो को बीज एवं उपादान का वितरण नि: शुल्क दिया गया है।
वितरण के दौरान मौकै पर मौजूद कृषि समन्वयक कामेश्वर सिंह ने किसानो को मिलेट की खेती करने व इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उपादान के विषय में जानकारी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
हिसार : हर घर तिरंगा अभियान ने देशभक्ति की भावना में ओतप्रोत होने का अवसर दिया : रणबीर गंगवा
हिसार : सर्व जन कल्याण सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
हिसार : कुमारी सैलजा ने महिला एवं वृद्ध आश्रमों का दौरा कर दी मदद
हिसार : जयंत सैनी गांव किराड़ा किसान इकाई के प्रधान बने
हिसार:जनता को स्मार्ट शिक्षा व चिकित्सा की जरूरत : अनिल