दुमका, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोपीकांदर-पाकुड़िया मार्ग के दलदली गांव के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा. दुर्घटना में बाईक चालक जोना टुडू (28) की मौके पर मौत हो गई है. वहीं बाइक पर सवार दो युवकों रूपन कुंवर और मार्कुस हांसदा को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. मृतक जोना टुडू और मार्कुस हांसदा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के चंद्रमाली गांव का रहने वाला है.
रूपन कुंवर खेड़ीबाड़ी गांव का रहने वाला है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जोना टुडू को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया गया. घायल रूपन कुंवर ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर सुरजुडीह Football प्रतियोगिता में मैच खेलने गया था. वहां से आने के दौरान दुर्घटना का वह शिकार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गिट्टी लदे ट्रेलर भाग रहा था जिसे जब्त कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

बिहार: दरभंगा के बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला करके फरार हुए 12 बाल कैदी, पांच पकड़े गए

पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की मौत

घोला में रातों-रात तोड़ा गया माकपा कार्यालय, इलाके में हड़कंप

स्कूल बंक मारकर पिकनिक मनाने पहुंचीं दो लड़कियां, भदभदा फॉल्स में डूबीं, मौत के बाद भागी सहेलियां

'कांग्रेस ने हरियाणा मतदाता सूची पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की', राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' पर चुनाव आयोग के सूत्रों का जवाब





