पौड़ी गढ़वाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक राजकुमार पोरी ने मृतक जितेंद्र कुमार के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक जितेंद्र के परिजनों को ढांढस बंधाया।
विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार की ह संभव मदद की जाएगी। परिजनों से मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि दुख की घड़ी में हमारी पूरी सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है और इस आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए कटिबद्ध है। बताते चले कि बीती 21 अगस्त को पौड़ी के तलसारी गांव में जितेंद्र नाम के युवक ने खुद को मारी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्हत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु चमोली के साथ ही पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
अमेरिका में पैकेज शिपमेंट पर नए शुल्कों का प्रभाव
युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर प्रेमिका से शादी की मांग की