हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के नारसन विकास खंड के बूढपुर जट में एक कॉलोनी के लोगों द्वारा विद्युत लाइन शिफ्ट करने की मांग को लेकर गांव की आपूर्ति को दो दिन से बंद किया हुआ है। आपूर्ति बंद होने से गुस्साए किसानों ने बिजली घर में धरना शुरू कर दिया। वहीं गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर जट्ट में एक क्षेत्र के लोगों ने लाइन शिफ्ट करने की मांग की थी और उनके द्वारा विद्युत लाइन को बंद कर दिया गया। जिसके कारण पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं इस मामले को लेकर दोनों क्षेत्रों के लोगों में भी तनाव जैसी स्थिति बन गई। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को विद्युत केंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
धरने पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री का कहना है कि गांव की आपूर्ति बाधित रहने से गर्मी में ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से तुरंत आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
दूसरी तरफ विद्युत उपकेंद्र जेई अभिषेक कुमार का कहना है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा ही आपूर्ति बाधित की गई है। आपूर्ति बाधित करने वाले लोग लाइन शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। लाइन काफी पुरानी है। लाइन शिफ्ट करना तुरंत संभव नहीं है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता
मुंबई : एंटी नारकोटिक्स सेल ने आईएसआई ड्रग्स ट्रेमेडोल के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बाबा बासुकीनाथ पर 1.62 लाख कावंड़ियाें ने किया जलार्पण
श्री कृष्ण बीतक कथा में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्म का संगम
विश्व हेपेटाईटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन