Prayagraj, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को Prayagraj विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज ने माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मेला प्राधिकरण कार्यालय में ग्रहण किया.
उन्होंने सर्वप्रथम सभी सम्बंधित अधिकारियों से माघ मेला 2026 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 70 से 80 प्रतिशत टेंडर आमन्त्रित किए जा चुके हैं तथा जिन स्थानों पर बाढ़ का पानी घटा है वहां लेवलिंग का कार्य भी तीव्रता से कराया जा रहा है.
अधिकारियों से औपचारिक भेंट के उपरांत उन्होंने मेला कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने आईट्रिपलसी का भी निरीक्षण किया तथा उसका प्रयोग माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र एवं शहर में भीड़ प्रबंधन एवं सर्विलांस के लिए कैसे किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी ली.
तत्पश्चात् उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए संगम नोज, झूंसी एवं छतनाग के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने उन सभी स्थानों पर भूमि की लेवलिंग के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए जहां जहां भी पांटून पुल बनाने के कार्यों को प्रारम्भ किया जा सकता है उसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, Uttar Pradesh पावर कॉर्पोरेशन, सिंचाई विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित विभागीय अधिकारियों से सभी कार्यों को शीघ्रता से कराने के निर्देश भी दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

735 करोड़ से पानी और सीवेज इन्फ्रास्टक्चर को करेंगे डेवलप, दिल्ली सरकार ने विधानसभा एरिया वाइज जारी किया फंड

2010 से अब तक नहीं निकला समाधान... दिल्ली के इस इलाके में जाम से हाहाकार

जोधपुर में दर्दनाक हादसा: शादी की तैयारी के बीच गैस सिलेंडर विस्फोट, 11 लोग घायल

मासिक धर्मˈ के दौरान महिलाएं जरूर करें धनिये की चाय का सेवन, दर्द से मिल जाएगी निजात﹒

जयपुर डंपर हादसा: नशे में धुत चालक बोला — 'इतनी शराब पी थी कि कुछ याद नहीं, रास्ते में जो आया कुचल दिया'




