जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
15 मई को राहु केतु का राशि परिवर्तन इन 6 राशियों की खुलेगी किस्मत, हो जायेंगे मालामाल
गिल नहीं, अश्विन को जडेजा पर है भरोसा! टेस्ट कप्तानी को लेकर अश्विन ने दी बड़ी राय
रात होते ही कैसे बदल जाती है सिसोदिया रानी बाग की मोहब्बत की निशानी, वीडियो डॉक्यूमेंट्री में जानिए वो भयानक रहस्य जो अब तक था छिपा
तुर्की ने 10 फीसदी पर्यटन खो दिया, इस्तांबुल के लिए उड़ानें जल्द खाली होंगी : गौरव वल्लभ
एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग में काम करने वाली तुर्की की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द