-घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हरिद्वार, 10 मई . शहर के सबसे व्यस्त चौराहे चंद्राचार्य चौक पर देर रात एक फिल्मी दृश्य जैसा वाकया सामने आया, जिसमें हमला करने आया युवक ही अपने तमंचे से चली गोली से घायल हो गया. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
दरअसल, घायल युवक सुमित चौधरी के साथ मनीष राठी और एक महिला भी थे. ये लोग एक दूसरे युवक अभिनव चौधरी से मारपीट कर रहे थे. उन्होंने पहले युवक को स्कार्पियो के अंदर मारा, फिर युवक को स्कॉर्पियो कार से खींचकर निकाल लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक हमलावर सुमित चौधरी ने तमंचे की बट से वार करने का प्रयास किया और इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई और हमलावर सुमित चौधरी अपने ही तमंचे से चली गोली लगने से घायल हो गया. वहीं अभिनव चौधरी को भी चोट आई.
घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गोली हमलावर के असलहे से चली और खुद उसी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय कारोबारी ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है. चौक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार युवक की पहचान की जा सके. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कैंसर-हार्टअटैक जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम.., बस पीने का सही तरीका पता होना चाहिए.., ˠ
Rajiv Yuva Vikas Yojana 2025: आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट! ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?
कैंसर का ऐसा घरेलु इलाज, जो लास्ट स्टेज में भी करता है काम ˠ
'सुरक्षित हूं… लेकिन दुखी हूं', कृति खरबंदा ने साझा की दिल की उलझन
12 दिन तक प्यार में डूबा रहा पति 13वें दिन टूटा खुशियों का महल, खूबसूरत बीवी के पीछे छिपा था हैरान कर देने वाला सच