चंडीगढ़, 16 अप्रैल . भिवानी के गांव हालुवास में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई वहीं उसकी मां एवं ताऊ भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
सदर थाना के जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया गांव हालुवास निवासी 31 वर्षीय राकेश की खेत के पास ही करीब 800 वर्ग गज प्लॉट को लेकर परिवार के लोगों के साथ ही पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसको लेकर पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे.
जांच में सामने आया है कि प्लॉट की पैमाइश के दौरान यह झगड़ा हुआ. इसमें तीनों को चोटें लगी थीं, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राकेश की मां प्रेम व ताऊ उदय को घायल अवस्था में भर्ती करवाया गया है. हमले में 7 से 8 लोग शामिल हैं, जिन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया है. जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. इनका गांव में एक प्लॉट है, जिसकी आज पैमाइश की जा रही थी. इस प्लॉट में दोनों पक्षों का हिस्सा था, लेकिन दोनों ही पक्ष प्लॉट में से गली की तरफ वाले हिस्से की डिमांड कर रहे थे. इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया.
झगड़े के दौरान राकेश के परिवार के 3 ही लोग मौजूद थे जबकि दूसरे पक्ष के ज्यादा लोग थे. इसलिए, आरोपितों ने तीनों को चोट मारी और मौके से भाग गए. अब पुलिस पहले घायलों के बयान दर्ज कर रही है. साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों का कहना है कि राकेश खेतीबाड़ी करता था और शादीशुदा था. उसका एक बच्चा भी है. उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. जबकि,उसके पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. राकेश की मौत के बाद अब उसके परिवार में मां, पत्नी और बच्चा ही बचे हैं.
—————
शर्मा
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅