Next Story
Newszop

अपडेट : गंगा बैराज से छलांग लगाने वाले युवक का 30 घंटे बाद मिला शव

Send Push

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगा बैराज से शुक्रवार को छलांग लगाने वाले युवक का 30 घण्टे बाद शनिवार को अटल घाट से शव बरामद कर लिया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गयी है।

मृतक ओमप्रकाश उर्फ राघवेंद्र (26) उन्नाव के लल्लूपुरवा इलाके का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी सीमा से झगड़ा हो गया था। इससे नाराज होकर वह अपनी तीन साल की बेटी को छोड़कर मायके चली गई थी। इसी बात से आहत होकर शुक्रवार को राघवेंद्र अपने घर से गंगा बैराज पहुंच कर गेट नंबर 26 से गंगा में चलांग लगा दी। शहर में गुरुवार रात से अघोषित बिजली कटौती के कारण पुलिस बैराज का गेट बंद नहीं करवा सकी थी और पानी का बहाव भी इतना तेज था कि गोताखोर भी गंगा में जाने से कतरा रहे थे।

हालांकि कुछ घंटे बाद पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन राघवेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका। अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन को रोक कर अगले दिन फिर से तलाश शुरू की गई। गंगा बैराज चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपनी टीम के साथ लगातार युवक की तलाश में जुटे रहे और गोताखोर बलराम, दीपक, संजय और गोविंद ने स्टीमर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया। शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now