जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाई माह जींद वासियों के लिए किसी काले माह से कम नही रहा। जुलाई माह में ही जिला में कुल पांच हत्याएं हुई। पुलिस ने तीन मामलों में हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक साथ आए दिन कभी लूट तो कभी हत्या की मामलों से जींद के लोग दहशत में हैं। 19 जुलाई को हरियाणा के सीएम नायब सैनी तथा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जुलाना खंड के गांव नंदगढ़ आ रहे हैं। ऐसे में दोनों मुख्यमंत्रियों के आगमन से एक दिन पहले ही गांव चाबरी के सरपंच की हत्या ने जिला को दहला दिया है।
छह जुलाई से शुरू हुआ हत्या का सिलसिला, अब तक नहीं थमा
गांव काबरछा निवासी प्रीतम (30) की गांव के ही मनीष व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई मोहन की शिकायत पर गांव काबरछा के मनीष को नामजद कर के दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद छह जुलाई को गांव राजपुरा भैण निवासी रिषी (28) तथा उसका साथी गांव का ही मनीष गांव गढ़वाली से बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहे थे। गांव पौली से निकल कर नहर पुल के निकट बाइक सवारों ने दोनों पर अंधांधुध फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली बाइक चला रहे मनीष की कमर में जा लगी। जबकि उसके पीछे बैठा रिषी हाईवे पर गिर गया। इस हमले में रिषी की मौत हो गई थी।
इसके बाद 15 जुलाई को गांव लिजवाना खुर्द निवासी सुरेश (47) घर से खेत में पानी देने गया था। जो रातभर घर वापस नही लौटा। सुरेश का शव गांव बुढ़ाखेड़ा से करसोला रोड पर ईंट भट्ठे के निकट पडा पाया गया था। मृतक के बेटे नितिन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। वहीं 15 जुलाई को गांव बागडू खुर्द निवासी जितेंद्र (45) का शव गांव के शिव मंदिर के पीछे तलाब किनारे बने उसके पशुबाड़े के चबुतरे पर खून से लथपथ मिला था। पुलिस ने मृतक के बेटे जतिन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। वहीं गुरूवार देर रात को
गावं चाबरी के सरपंच रोहताश (47) की उसकी ही लाइसेंसी असलहा से गोली मार हत्या कर दी थी।
प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अमरजीत ढांडा
जुलाना के पूर्व जजपा विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है, यह सबको पता है। जींद में आए दिन मर्डर हो रहे हैं। जुलाना में खासकर हत्या की ज्यादा वारदातें हो रही हैं। कानून व्यवस्था पर सरकार कोई संज्ञान नही ले रही है। सरकार को इस मामले में कडा संज्ञान लेना चाहिए। चाबरी के मृतक सरपंच तथा उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नही थी। गुरूवार रात को सरपंच अपनी पत्नी से तालाब पर पानी देखने की बात कह कर निकला था और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी : डीएसपी संजय
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल को सूचना मिली थी कि पिंडारा माइनर के पास फायर हुआ है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो चाबरी के सरपंच की गोली मारकर हत्या की गई थी। लूट की वारदात को कोई भी बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा 'खाली पोटली' के अलावा कुछ नहीं: मनोज झा
गंगा के लिए काम करुंगी : उमा भारती
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा˚
T20I Tri-Series: न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में जिम्बाब्वे को रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान˚