पूर्वी सिंहभूम, 4 मई . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर ) जिला स्थित धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का खुलासा करते हुए एक ट्रक से 47 क्विंटल 32 किलो डोडा (अफीम फल के खोल) बरामद किया.
यह डोडा 212 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरों में भरकर रखा गया था. इस कार्रवाई में एक तस्कर गणपत राम को भी गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान के बालेतर (बाड़मेर) का निवासी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-18 पर टाटा से बहरागोड़ा की ओर जाने वाले मार्ग से एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में डोडा की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और धालभूमगढ़ अंचल अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी दल ने जयरामडीह गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान घाटशिला की ओर से आ रहे एक ट्रक का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करते हुए ट्रक को जयरामडीह से पहले कच्चे रास्ते में मोड़ दिया. लेकिन सतर्क पुलिस बल ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के बोरों में भरे हुए डोडा की बड़ी मात्रा पाई गई.
इस कार्रवाई में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी अमीर हमजा, पुअनि धीरज कुमार मिश्रा, फिलिप कुजूर, हवलदार रघुनाथ सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे डिलीवर की जानी थी. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
धोखा और झूठ बोलकर की शादी, 17 साल तक करता रहा यौन शोषण, मदद की गुहार लगाते हुए तहसीलदार के पास पहुंची महिला 〥
13 साल के छात्र को घर में बंदी बना टीचर ने किया विवाह, 6 दिन बाद खुली पोल 〥
जब अर्थी पर कराया जा रहा था आखिरी स्नान, मुर्दा बोला, तुम लोग ये सब क्या कर रहे हो 〥
एक साथ 35 लड़कियों को डेट कर रहा था युवक, इस तरह से फूटा रोमियो का भांडा 〥
राजस्थान में प्रेमी की गिरफ्तारी: गांववालों ने किया बंधक