लखनऊ, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला एवं जनरल असेंबली सेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया. इस सत्र का विषय था- लोकतंत्र में विश्वास और पारदर्शिता का निर्माण.
Uttar Pradesh विधानसभा की ओर से शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस अवसर पर सतीश महाना ने भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत तथा Uttar Pradesh लोकतंत्र में विश्वास, पारदर्शिता और सुशासन के नए मानक स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुदृढ़ता, जनता की सहभागिता और जवाबदेही को लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति बताया.
यह सम्मेलन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जिसमें 52 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. Uttar Pradesh विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना इस सम्मेलन में Uttar Pradesh विधान सभा की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि Indian संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP