गाजियाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ग्रामीण जोन सर्विलांस टीम ने चोरी व लूटे गए करीब एक करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी मोबाइलाें को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 250 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
डीसीपी ग्रामीण एसएन त्रिपाठी ने बताया कि सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर पोर्टल पर ग्रामीण जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग,लूट व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्रामीण जोन साइबर सर्विलांस टीम ने सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 250 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई थी । सभी थानों व साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया । बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं ।
—–
थानावार मोबाइल फोन बरामदगी
–
1. थाना लोनी – 16
2. थाना ट्रोनिका सिटी – 08
3. थाना अंकुर विहार – 30
4. थाना लोनी बॉर्डर – 15
5. थाना मसूरी – 71
6. थाना मुरादनगर – 30
7. थाना मोदीनगर – 12
8. थाना निवाड़ी- 04
9. थाना भोजपुर- 02
10. थाना वेव सिटी- 12
—–
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन