रांची, 11नवंबर (Udaipur Kiran) . साइबर अपराधों पर नकेल कसने और पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सीआईडी के प्रभारी आईजी मनोज कौशिक ने सीआईडी की कई महत्वपूर्ण इकाइयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मंगलवार को निरीक्षण में राज्य साइबर क्राइम थाना, 1930 साइबर हेल्पलाइन, डायल-112, संयुक्त साइबर अपराध समन्वय टीम और फिंगर प्रिंट ब्यूरो शामिल थे. इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी चंदन झा, एसपी एहतेशाम वकारिब, डीएसपी नेहा बाला उपस्थित थी.
निरीक्षण के दौरान आईजी ने संबंधित इकाइयों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ व्यापक चर्चा की. उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं और कार्य से जुड़ी कठिनाइयों को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना. इन समस्याओं के त्वरित निवारण और कार्यों के सुचारू संचालन का आश्वासन दिया.
निरीक्षण में यह बात सामने आई कि 1930 साइबर हेल्पलाइन और डायल-112 जैसी सेवाएं राज्य के नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इन सेवाओं के माध्यम से पीड़ितों को शीघ्र राहत दिलाने की दिशा में लगातार सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की भी समीक्षा की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का रखा मौन

जसप्रीत बुमराह का सामना करना सबसे कठिन, उम्मीद है वो SA20 में न दिखें: फाफ डु प्लेसिस

जब पिता कीˈ मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह﹒

मोबाइल में Baby कॉल देख मां की गुस्से में कर दी थप्पड़ों की बरसात, ये मजेदार वीडियो देखकर आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

वाह क्या कलाकारी है...iPhone 17 की डिजाइन वाला घर का दरवाजा देख लोग शॉक्ड, कहा- बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी





