– फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का संदेश
वाराणसी,07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज के संदेश के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में संडे ऑन साइकिल’अभियान में साइकिल रैली निकाली गई। स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा खेल संघ के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। रैली का शुभारंभ बरेका गोल्फ कोर्स गेट से हुआ।
प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्गों-रेल सुरक्षा पोस्ट, कुंदन तिराहा, पूर्वी रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय चिकित्सालय, होते हुए बास्केटबॉल ग्राउंड सहित बरेका के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए फिटनेस का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, बरेका खेल संघ एस.के. श्रीवास्तव ने कहा कि नियमित व्यायाम एवं साइकिल चलाना न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन आधा घंटा शारीरिक व्यायाम के लिए प्रेरित करना है।
रैली में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन एवं महासचिव खेलकूद संघ सुनील कुमार, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत, अनुराग गुप्ता, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह दुर्गा, सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त जे. पी. मौर्या,
जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक के. के. सिंह, वरिष्ठ कोच बास्केटबॉल राजू यादव ने भी भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
नेपाल का 'जेन ज़ी' आंदोलन हिंसक हुआ, प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत
Ashwini Vaishnaw's On Tik Tok Ban : टिक टॉक पर बैन को क्या हटाने जा रही है सरकार? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दिया जवाब
अपनी जन्म तारीख` से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सत शर्मा ने बंगाली निवासियों से मुलाकात की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक प्रगति पर ज़ोर दिया
पवन शर्मा ने डोडा विधायक को फटकार लगाई, अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की