पौड़ी गढ़वाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोटद्वार पुलिस ने 172.8 ग्राम स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 लाख रूपये आंकी है. आरोपी के खिलाफ NDPS ACT में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक बीईएल रोड, कोटद्वार पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मोहित निवासी बरेली, Uttar Pradesh को रोका गया. उसके कब्जे से 172.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली का निवासी है और बरेली में स्मैक बेचने का काम करता है, त्यौहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से वह कोटद्वार कोर्ट में अपनी एक तारीख में आया था. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों और फैक्ट्री कर्मचारियों को बेचने की योजना बनाई थी. यह काम वह लंबे समय से कर रहा था.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान
लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन