31 विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी
झांसी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने मंगलवार को नवीन सभागार में आयोजित सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। जनपद को राजस्व कार्यों में प्रदेश में 42वीं रैंक मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का मुद्दा सबसे गरम रहा। जिलाधिकारी ने 31 विभागाध्यक्षों को 45 शिकायतें डिफॉल्टर में पाए जाने पर सीधे शो-कॉज नोटिस थमा दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं, टेस्ट में 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा, अन्यथा शासन को पत्र भेजकर कार्यवाही कराई जाएगी।
डीएम चौधरी ने राजस्व विभाग की रैंकिंग को “निराशाजनक” करार देते हुए उद्यमी मित्र, मंडी सचिव और जल निगम अमृत-2 परियोजना को भी नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि एमओयू की इकाइयों का उत्पादन अब तक शुरू न होना जिले की छवि पर धब्बा है। जल्द उत्पादन शुरू न हुआ तो कठोर कार्रवाई तय है। फैमिली आईडी, डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज और प्राथमिक शिक्षा की निपुण परीक्षा आकलन जैसे मुद्दों पर भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लक्ष्य पूरा करते हुए पोर्टल पर सही डाटा अपलोड किया जाए। अधिकारी स्वयं पोर्टल का अवलोकन करें, तभी आंकड़े सही रहेंगे और जिले की रैंकिंग सुधरेगी, डीएम ने तीखे लहजे में कहा। बैठक में उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी लाभार्थीपरक योजना में आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। शासनादेश के अनुसार सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त अंकों का उपयोग अधिकारियों के ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा। ऐसे में लापरवाही करने वालों को कोई नहीं बचा पाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, डीएफओ नीरज कुमार आर्य समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
शोध: इस Position से संबंध बनाने वाली 99% महिलायें हो रहींˈ हैं कैंसर का शिकार, रिपोर्ट देख होश उड़ जायेंगे
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: बेल्ली का दिल किसके नाम होगा?
फ्री फायर मैक्स का नया लकी बोनस टॉप-अप इवेंट: 1000 हीरे जीतने का मौका
आज सुबह उठते ही मिलेगा ये सरप्राइज़, इस राशि के लोग दिल थाम लें!
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज