– प्रदेश में कल से दिखेगा मौसम के नए सिस्टम का असर
भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद ऐसा लग रहा है मानो दोबारा मानसून की एंट्री हो गई है। हालांकि इसके बाद भी कई जगह उमस का माहौल है। इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। 13 अगस्त से एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो रहा है। इस वजह से 15 अगस्त से लगातार तेज बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 13 अगस्त को दक्षिणी हिस्से के जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
इससे पहले सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर जिले के नौगांव में 2.3 इंच बारिश हो गई। दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, दमोह, खजुराहो, सतना, सिवनी समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 16 जून को मानसून की एंट्री हुई थी, तब से अब तक औसत 29.5 इंच बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केलेˈ के पास हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
हाईकोर्ट बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार संभाला
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संदीप थापा को कोर्ट से मिली जमानत
डूंगरपुर प्रकरण में सजा के खिलाफ सपा नेता आज़म खां की अपील में जमानत पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित
हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा- सांसद इ. रशीद को संसद सत्र में हिस्सा लेने के दौरान मांगे गए खर्चे की गणना कैसे की