भोपाल, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . बैतूल के अधिकृत इंडियन पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सेन्टर का रजिस्ट्रीकरण उनके द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है. परिवहन आयुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पीयूसी सेंटर के निरीक्षण के लिये अकास्मिक दस्ता बनाया गया है. दस्ता लगातार निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दे रहा है.
बताया गया कि बैतूल के पीयूसी में लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं. इन शिकायतों के परीक्षण के लिये परिवहन आयुक्त कार्यालय भोपाल में एक वाहन का फोटो खींचकर बैतूल के पीयूसी को भेजा गया, वहां बिना जांच किये वाहन का सर्टिफिकेट तैयार कर दिया गया. इस लापरवाही के कारण उक्त सेन्टर का रजिस्ट्रीकरण निलंबित किया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
गांधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व बेला कर क्रॉस कंट्री दौड़
कन्या पूजन के साथ हुआ नवरात्र साधना का परायण
इसराइल-नेतन्याहू ने पिछले 30 सालों में तीन मुस्लिम देशों से मांगी माफी
GST कटौती के बावजूद Hyundai Motor की सितंबर महीने की सेल्स मामूली; शेयर पर नेगेटिव असर, 3% लुढ़का
दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया लिवर कैंसर से गुजरने का अनुभव, जानें सर्जरी के बाद शरीर पर क्या होता है असर