सिरसा, 2 मई . स्थानीय पुलिस ने पंजाब के एक नशा तस्कर को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एनएनसी प्रभारी गजराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कश्मीर सिंह निवासी किलियांवाली पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक डबवाली क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई करने के फिराक में है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी तो एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा था और किसी का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 57 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
दस किलो चूरापोस्त सहित दो पकड़े
पुलिस ने जिला के गांव शेरगढ़ क्षेत्र से कार सवार दो लोगों को 10 किलो ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है. सीआईए कालांवाली प्रभारी अरविंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हाकम सिंह व बहादुर सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान संगरिया-डबवाली रोड पर गांव शेरगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान संगरिया की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 10 किलो ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
160 KG की महिला ने घटाया वजन तो बढ़ गई मुसीबत, कपड़े जैसा लटकने लगा मांस का लोथड़ा, देखें Photos 〥
15 दिनों में 1 बार अपने आंतों की सफाई ज़रूर करें, ये है तरीका
प्राचीन काल में प्याज के होते थे ये अनोखे यूज़ 〥
कभी सब्जी बेचता था ये शख्स, आज करोड़ों की कंपनी का मालिक. भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी 〥
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ 〥