कोलकाता, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ईडी ने बुधवार को कोलकाता के दो ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई एक बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में की गई.
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने सॉल्टलेक के सीएफ ब्लॉक स्थित एक आवासीय फ्लैट में छापा मारा, जहां एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रहते हैं. केंद्रीय बलों की मौजूदगी में सुबह से ही वहां तलाशी अभियान जारी रहा. ईडी अधिकारियों ने उस व्यक्ति के कार्यालय में भी छापेमारी की, जो कि कोलकाता के किरण शंकर राय रोड पर स्थित है. इस दौरान जांच अधिकारी कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच करते रहे.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह मामला ग्रह-रत्न (ज्योतिषीय पत्थरों) की बिक्री के नाम पर हुए एक बड़े वित्तीय घोटाले से जुड़ा है.
बताया गया है कि हैदराबाद और अहमदाबाद में भी एक साथ छापेमारी की गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कम कीमत वाले रत्नों को महंगे दामों में बेचकर भारी रकम वसूली गई थी. बाद में यह मामला करीब 350 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले तक पहुंच गया.
जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह 350 करोड़ रुपये किन माध्यमों से विदेश भेजे गए और इसमें किन लोगों की संलिप्तता रही.
ईडी के अधिकारियों का कहना है कि रत्न व्यापार के नाम पर विदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था. अब यह जांच की जा रही है कि यह नेटवर्क कैसे काम करता था, किन चैनलों से पैसा विदेश भेजा गया और इस पूरे खेल में कौन-कौन शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल: राजवीर जवंदा का निधन और बिग बॉस 19 की कंट्रोवर्सी
बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 2,747 जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती
मध्यप्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर: आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए
Coldrif cough syrup: कफ सिरप कांड में 20 बच्चों की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन, दवा बनाने वाली कंपनी का मालिक हिरासत में
मध्य प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक और सुभेदार पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना