कटिहार, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारिया के पास बीते देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एनएच-31 पर यात्री से भरी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 45 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड से भागलपुर कुप्पाघाट जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फुलवरिया स्कूल के पास बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें तेजी से पूरी बस में फैल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। प्रशासन ने यात्रियों को दूसरी बस से कुप्पाघाट के लिए रवाना किया। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
ऊंट पर कितने लोग थे, पैर देख बता` देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के
महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शतावरी, जानें फायदे
ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
Samsung Galaxy M17 5G: 13000 रुपए से कम में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक` घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर