Next Story
Newszop

झील महोत्सवः हाट एयर बैलून, पैरामोटरिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद उठा रहे पर्यटक

Send Push

– मंगलवार को बिखरेंगे राजस्थानी लोकसंगीत के रंग

जबलपुर, 7 अप्रैल . बरगी बांध के समीप स्थित मंडला जिले के ग्राम देवरी बकई में नर्मदा तट पर आयोजित पंद्रह दिनों के झील महोत्सव में साहसिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे हैं. झील महोत्सव में कल मंगलवार को राजस्थानी लोकसंगीत के रंग दिखाई देंगे. राजस्थान का शिवनारायण समूह चकरी, घूमर चरी और कालबेलिया आदि लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे.

बरगी की अथाह जल राशि के निकट साहसिक खेल, स्वादिष्ट पकवानों और संगीत की स्वर लहरी लोगों को आनंदित कर रही है. शनिवार से आरंभ हुए झील महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को हाट एयर बैलून पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र रहा. इसके साथ-साथ उड़ान भरते पैरामोटर ने आसमान में लाल पीले रंग बिखेर दिए. उधर वाटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत बनाना राइड, वाटर स्कूटर और फ्लाई बोट जैसी राइडों का आंनद पर्यटक उठा रहे हैं.

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और जबलपुर पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति परिषद के इस 15 दिवसीय आयोजन में सोमवार को बच्चों ने जहा बर्मा ब्रिज और रॉक क्लाइम्बिंग का मजा लिया तो युवाओं ने बंजी जंपिंग लुत्फ उठाया. सभी राइड्स सतपुड़ा स्पोर्ट्स क्लब, पचमढ़ी के प्रशिक्षित युवा करा रहे हैं.

पर्यटन सखियों के केनवास बैग की मांग :-

झील महोत्सव में लगे डोम में लगा पर्यटन सखियों का स्टॉल लोगों को लुभा रहा है. पर्यटन सखियों के हाथ से बने केनवास के थैलों पर बनी जबलपुर के बैलेंसिंग रॉक, घंटाघर आदि आकृति आंखों में चमक ला देती हैं. ये हस्तशिल्प बनाने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनी हैं. मंडला मार्ग पर स्थित समाधि रोड से आगे बरगी बांध के पहाड़ियों व द्वीपों से घिरे नर्मदा तट पर पर्यटकों के रुकने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. यहां लगे स्विस टेंट पर्यटकों को ठहरने का अलग अनुभव करा रहे हैं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now