राजगढ़,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । लीमाचाैहान थाना क्षेत्र में दशहरा मैदान के समीप बीती रात 57 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात दशहरा मैदान के समीप हिन्दुसिंह (57) पुत्र चैनसिंह तंवर निवासी मूंडलालोधा बेसुध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति बहुत देर से शराब के नशे में दशहरा मैदान के समीप घूम रहा था। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। व्यक्ति की मौत संभवतः अधिक शराब पीने से होना बताई गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक
मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में CEO की प्रेम कहानी का खुलासा
उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार