कानपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टाफ के पास गुरुवार देर रात स्कूटी सवार और उससे लिफ्ट मांग रहा युवक डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक की पहचान करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
कुष्मांडा इलाके के रहने वाले मनोज तिवारी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान आछी मोहाल का रहने वाला विकास (19) उनके पास आया और उनसे लिफ्ट मांगने लगा। दोनों एक दूसरे से बात करने लगे, इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गयी।
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
सरिया चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
'एप्को' का 'ग्रीन गणेश' अभियानः चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
पेयजल व्यवस्था और सीवेज लाइन के कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और चुनौती : उप मुख्यमंत्री शुक्ल