सिलीगुड़ी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड अंतर्गत संतोषी नगर इलाके में अवैध निर्माण को तोड़ने के दौरान बवाल मच गया. निगम के कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए. घंटों तक स्थानीय निवासी सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारियों को घेर कर विरोध प्रदर्शन करते रहे. बाद में वार्ड पार्षद अनीता महतो मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण स्थिति की संभाली.
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, घर के मालिक पर इलाके में सड़क का एक हिस्सा पर कब्जा कर घर बनाने का आरोप है. जिसे लेकर नगर निगम के तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन घर मालिक ने कोई कदम नहीं उठाया. जिसके बाद बुधवार को नगर निगम के कर्मचारी अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे. स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया जिससे तनाव की स्थिति बन गई. बाद में वार्ड पार्षद अनीता महतो और पुलिस मौके पर पहुंचे जिसके बाद बवाल शांत हो पाया.
घर मालिक का दावा है कि उनका घर कई वर्ष पहले बनाया गया था. उनके पास सारे कागजात भी है. फिर भी निगम उसे तोड़ने को कह रहा है तो उसे सात दिन का समय दिया जाए. वे सड़क के ऊपर वाले घर के हिस्से को खुद ही हटा देंगे.
वार्ड पार्षद अनिता महतो का आरोप है कि शहर में कई अवैध निर्माण बनाए गए है. लेकिन एक घर को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है. नगर निगम गरीब लोगों के साथ अन्याय कर रहा है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒

बुढ़ापे में भीˈ जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत﹒

आराध्या को जन्मˈ देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒

रांची के विभिन्न हॉट स्पॉट पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस ने मोहा सबका मन





