रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और Jharkhand शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से Jharkhand शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी), रातू में राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ Monday को किया गया.
इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों से लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों ने संगीत गायन, नृत्य, वादन, दृश्य कला, पारंपरिक कथा वाचन और नाटक सहित 12 विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ ने मुख्य अतिथि अध्यक्ष Jharkhand राज्य क्रिकेट संघ अजय नाथ शाहदेव, शिक्षा परियोजना परिषदके राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग सहित अन्य अतिथियों का पौधा, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया.
मौके पर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि कला और संस्कृति से जुड़े लोग हमेशा खुश रहते हैं, क्योंकि कला बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रशस्त करती है.
कला संस्कृति के प्रति बच्चों को करें प्रोत्साहित : निदेशक
वहीं राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि बच्चों में यदि कला संस्कृति के प्रति रुचि है, तो उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंनने नई शिक्षा नीति में बच्चों के रचनात्मक विकास पर विशेष बल दिया गया है और विभाग का यह प्रयास है कि सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को कला मंच के माध्यम से अवसर मिल सके.
कार्यक्रम में पद्म मधु मंसूरी हंसमुख ने कहा कि जो व्यक्ति कला और संस्कृति से जुड़ा नहीं है, उसका जीवन शून्य के समान है. कला व्यक्ति के जीवन में संवेदना और सृजनशीलता का संचार करती है. वहीं Jharkhand प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन ने भी विचार प्रकट किया.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने कहा कि कला केवल रंगों का खेल नहीं है, यह मनुष्य की आत्मा की भाषा है. आप सभी प्रतिभागियों के भीतर भविष्य के कलाकार, संगीतज्ञ और नर्तक छिपे हैं. आपकी मेहनत और लगन ही Jharkhand की पहचान बनेगी और राज्य का गौरव बढ़ाएगी.
कार्यक्रम का संचालन उत्सव के समन्वयक चन्द्र देव सिंह ने किया.
कार्यक्रम में उपनिदेशक जेसीईआरटी, प्रदीप कुमार चौबे, विंध्याचल पांडेय, सहायक निदेशक बाके Biharी सिंह, मसूदी टुडू, मनपुरन नायक सहित राज्य भर के कलाकार, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे.
इन बच्चों को हुआ चयन
वहीं प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में विजेताओं का चयन किया गया. इसमें स्टोरी टेलिंग समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा कुमारी (देवघर), द्वितीय स्थान पर राजनंदनी कुमारी एवं रिकी कुमारी (चतरा) और तृतीय स्थान पर बुशरा तहूर और तनु कुमारी (रांची) रहीं. विजुअल आर्ट्स मूर्ति कला में प्रथम देव कुमार (सरायकेला), द्वितीय पीयाली महतो (पूर्वी सिंहभूम) और तृतीय प्रिंस कुमार (हजारीबाग) रहे. विजुअल आर्ट्स चित्रकला में प्रथम सत्यम (देवघर), द्वितीय नफीसा परवीन (हजारीबाग) और तृतीय बादल नायक (सिमडेगा) को स्थान मिला. स्वदेशी खिलौना निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम चंद्रमा सिंह एवं करना शाहू (सिमडेगा), द्वितीय ऋषि कुमार नायक (रामगढ़) और तृतीय दिव्या कुमारी एवं सिमरन कुमारी (हजारीबाग) सहित अन्य के नाम शामिल हैं.
वहीं कला उत्सव के आयोजन को लेकर मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, निदेशक Jharkhand शिक्षा परियोजना परिषद शशि रंजन ने भी बधाई दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां