भोपाल, 5 मई . मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है. अब प्रदेश मीडिया विभाग नें बदलाव किया गया है. मप्र कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने साेमवार काे 53 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अब मुख्य प्रवक्ता का पद खत्म कर दिया है. पिछले साल 9 मुख्य प्रवक्ता और 22 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई थी. .
मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश नायक ने 53 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है. इस आशय का आदेश महामंत्री संगठन डॉ संजय कामले के हस्ताक्षर से जारी हुआ है. पत्र प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम जारी हुआ है. आदेश की प्रतिलिपि प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक को भी भेजी गई है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा कि मीडिया विभाग को और अधिक सशक्त, संगठित एवं जनसंवेदनशील बनाया जाना समय की माँग है. कांग्रेस पार्टी की जनहितकारी नीतियों, वैकल्पिक दृष्टिकोण एवं भाजपा सरकार के जनविरोधी फैसलों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह पुनर्गठन किया गया है. मीडिया के माध्यम से जनता की समस्याओं को मुखर रूप से सामने लाना, सत्तारूढ़ दल की नाकामियों को उजागर करना तथा लोकतांत्रिक संवाद को सशक्त बनाना इस पहल का मूल उद्देश्य है.
उन्हाेंने कहा कि जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह मीडिया टीम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगी. यह पुनर्गठन पार्टी की संगठनात्मक दृष्टि, युवा ऊर्जा और अनुभवी नेतृत्व का समन्वय दर्शाता है. इसी क्रम में प्रवक्ताओं की सूची को औपचारिक रूप से अनुमोदन प्रदान किया गया है. यह टीम अनुभवी, जागरूक और प्रतिबद्ध प्रवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है, जो मीडिया मंचों पर पार्टी की नीति और विचार दृढ़ता से रखेंगे. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग समस्त नव नियुक्त प्रवक्ताओं को हार्दिक बधाई देता है और विश्वास करता है कि यह टीम प्रदेश की जनता की आवाज़ बनकर कांग्रेस पार्टी की नीति, सिद्धांत और संघर्ष को व्यापक जनमानस तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
कुणाल चौधरी समेत 9 प्रवक्ताओं की छुट्टी
एमपी कांग्रेस में 53 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही कई प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी गई है. इनमें पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, डॉ.अशोक मर्सकोले, बैजनाथ कुशवाह, विपिन वानखेड़े को हटाया गया है. राजकुमार केलू उपाध्याय, रीना बौरासी, अवनी बंसल, अमित शर्मा को भी प्रवक्ताओं की लिस्ट से बाहर किया गया है.
इन्हें मिली जगह
अजीत भदौरिया, अपराजिता पांडे, अब्बास हफीज, अभिनव बरोलिया, अमित चौरसिया, अमित तावड़े, अंबिका शर्मा, अवनीश बुन्देला, आनंद जाट, आनंद जैन कासलीवाल, आरपी सिंह, कुंदन पंजाबी, गुंजन शुक्ला, जितेन्द्र मिश्रा, ज्योति पटेल, धर्मेन्द्र शर्मा, नीलाभ शुक्ला, नूरी खान, प्रतिभा विक्टर, प्रमोद द्विवेदी, प्रवीण धौलपुरे, प्रियंका शर्मा, फिरोज सिद्दीकी, भूपेन्द्र गुप्ता, मिथुन अहिरवार, मुकेश पंथी, मृणाल पंत, योगेश यादव, रवि वर्मा, रवि सक्सेना, राजेश चौकसे, राम पांडे, राहुल राज, रितेश त्रिपाठी, रोशनी यादव, विक्रम चौधरी, विनय सक्सेना, विनोद शर्मा, विवेक त्रिपाठी, शहरयार खान, शैलेन्द्र पटेल, संगीता शर्मा, संतोष सिंह गौतम, संतोष सिंह परिहार, संदीप सबलोक, समर सिंह, साबिर फिटवाल, सीताशरण सूर्यवंशी, सुनील मिश्रा, स्पर्श चौधरी, स्वदेश शर्मा, हर्ष जैन, हिमानी सिंह.
बनाए थे नौ मुख्य प्रवक्ता
27 मार्च 2024 को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नौ मुख्य प्रवक्ता और 22 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी. इनमें भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना, निशा बांगरे, रोशनी यादव, अब्बास हफीज को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
SRH vs DC Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
Delhi Capitals Meme: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट, सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम बन रहे
गौतम बुद्ध के घर-गृहस्थी त्यागने के बाद कहां गई उनकी पत्नी और बेटा? ऐसा जीवन जीना पड़ा 〥
बीयर की बोतलों से बना अनोखा मंदिर, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है