बागपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बड़ाैत कोतवाली क्षेत्र में रविवार काे एक क्षतिग्रस्त मकान के अंदर बाेरे में अर्धनग्न अवस्था में आशा कार्यकर्त्री का शव मिलने के मामले में पुलिस ने साेमवार काे खुलासा किया है। हत्यारा काेई और नहीं बल्कि महिला के पति का माैसेरा भाई है। उसके महिला से अवैध संबंध थे। रुपये काे लेकर आराेपित ने महिला की हत्या की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को आशा कार्यकर्त्री की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को राजपुर खामपुर गांव में चश्मवीर ने अपनी पत्नी के गायब होने की तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी का शव पास के ही एक क्षतिग्रस्त मकान से बोरे में बंद पाया था। शव अर्धनग्न अवस्था में था। चश्मवीर ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी की बलात्कार के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें बलात्कार की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
महिला के पति की शिकायत के बाद आरोपित भूपेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उसका आशा कार्यकर्त्री के साथ दो साल से अवैध सम्बंध था। महिला उससे एक लाख रुपये की मांग कर रही थी। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान भूपेंद्र के हाथ में हथौड़ा आ गया जो आशा को लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। भूपेंद्र ने अपनी जान बचाने लिए शव बोरे में बंद कर खंडरनुमा मकान में फेंक दिया। पुलिस ने आराेपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। भूपेंद्र शामली जिले का रहने वाला है। पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
जगदीप धनखड़ पर कांग्रेस की नरमी के पीछे की रणनीति क्या है?
कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा देने से इनकार
फ्लाईओवर की मांग को लेकर स्कूली छात्रों का प्रदर्शन, एनएच-19 पर घंटों बाधित रहा यातायात
अमेरिका की सरकारी एजेंसियों और कंपनियों पर हैकर्स का हमला
कठुआ में स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह की तैयारियों पर हुई समीक्षा बैठक