हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस की एबीवीटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरवाला थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल तार चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ में 18 वारदातों का खुलासा हुआ है।
उप निरीक्षक धर्मवीर ने शनिवार काे बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बरवाला के वार्ड 8 निवासी मोहित उर्फ सागर व वार्ड 10 निवासी संजय है। उन्होंने बताया कि गत 2 जुलाई को गांव जेवरा निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि गांव खेदड़ के पास उसके खेत से 400 फीट लंबी ट्यूबवेल की तार चोरी हो गई है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल तार चोरी की कुल 18 वारदातों को स्वीकार किया है।
इसमें 12 व 31 जनवरी को बरवाला और गांव बधावड़ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 22 से 30 अप्रैल खड़खड़ा रोड, सरहेड़ा, बुगाना, हिसार रोड, बधावड़ स्थित के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 13, 16, 18, 23 व 24 मई को हसनगढ़, बनभौरी रोड, दौलतपुर रोड के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 5, 17, 18, 20 व 27 जून को बरवाला, हसनगढ़, ढाणी प्रेम नगर, बोबुआ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी करना पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्यूबवेल की तारों को चोरी कर, उन्हें जलाकर उनमें से तांबा व सिल्वर निकालते थे और उन्हें राह चलते कबाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Aaj Ka Rashifal : भोलेनाथ की आज इन 5 राशियों पर बनेंगी कृपा, पढ़ें आज का राशिफल
रिश्तों का कत्ल: बेटे ने मात्र 20 रुपये के लिए मां की हत्या
देश का पहला प्रयोग! रामगढ़ बांध में बारिश लाने के लिए होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, अमरीकी कंपनी ने संभाली कमान
Crime: चड्डी गैंग फिर हुई एक्टिव, लोगों के सोते समय रची साजिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
21 जुलाई को उत्तराखंड में स्कूल बंद! जानिए आपके जिले में बारिश का क्या है हाल?